इस किताब को पढ़ना नहीं, इसे चाटकर,घोलकर पीना है, इस book का print version में बहुत जल्द ले आऊँगा, आप ख़रीद कर अपनी अलमारी में रख देना, आपके बेटे-पोते इसी सोने की खदान का फ़ायदा ले पाए, आपको दुनिया के लोगों की तरह property या पैसा छोड़कर नहीं जाना है, आपको उनके लिए सोने की खदान छोड़कर जाना है। मैं ये सब इतने confidence के साथ कैसे बोल रहा हूँ? क्योंकि मुझे एक ऐसी बात पता लग गयी है जो successful लोगों का secret code है।
नहीं-नहीं! ये internet पर कहीं नहीं मिलेगा!
जो है आपके हाथ में है, अगर ये झूठी hype लग रही है तो इस book के end होने के बाद मुझे message करके बता सकते हो, लेकिन बिना book पढ़े कोई judge नहीं करेगा।
और हाँ मेरे भाई, ये book/किताब नहीं है, ये बस एक message है जो मैंने आपको लिखा है और उसे आप एक WhatsApp message की तरह पढ़ रहे हो और मैंने भी Whatsapp message की तरह भेजा है, Love You Guys, YouTube पर मुझे 20 लाख लोग प्यार करते हैं, Instagram पर 127k लोग प्यार करते हैं, बस अपने चाहने वालो को कुछ ऐसा बताने वाला हूँ जो आपकी ही नहीं बल्कि आपके पास जो भी बैठता है उनको भी बता दिया न तो उनकी भी पूरी की पूरी ज़िंदगी बदल सकती है। चलो शुरू करते है काम की बात, अपने FOCUS की power बढ़ा दो, फ़ालतू के thoughts को दूर कर दो और तैयार हो जाओ एक विचारों के meditation के लिए।